businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मणप्पुरम का मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manappuram finance profit up 42 percent 367694नई दिल्ली। मणप्पुरम फाइनेंस लि. ने  31 दिसंबर 2018 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 244.11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज किए गए 171.73 करोड़ रुपये से 42 फीसदी अधिक है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वहीं, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की मुख्य एकल इकाई (जिसमें सहायक कंपनियां शामिल नहीं हैं) का शुद्ध तिमाही लाभ 24.4 फीसदी बढक़र 210.83 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन की कुल समेकित आय 24 फीसदी की वृद्धि के साथ 1081.20 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 872.00 करोड़ दर्ज की गई थी। कंपनी समेकित प्रबंधन के अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 21.4 फीसदी बढक़र 17,783.06 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 14,650.16 करोड़ रुपये थी।

मणप्पुरम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 0.55 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. पी. नंदकुमार ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही हमारे सभी नए व्यवसायों ने इस मुनाफे में योगदान दिया है। 2014 में अपना विविधीकरण शुरू करने के बाद, कंपनी अब भविष्य में उसका लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’(आईएएनएस)

[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]