businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मणप्पुरम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manappuram finance net profit up 82 percent 412640नई दिल्ली। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ की घोषणा की जो 82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शुद्ध लाभ 402.28 करोड़ तक पहुंच गया। गत वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 221.39 करोड़ दर्ज किया गया था। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (सहायक कंपनियों को छोड़कर) का शुद्ध लाभ 334.72 करोड़ दर्ज किया गया है। इस तिमाही के दौरान, 26.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ परिचालन से होने वाली कुल समेकित आय 1,286.78 करोड़ दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,014.44 करोड़ थी। 31.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (अवट) 22,676.93 दर्ज की गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 17,190.70 करोड़ थी।

कंपनी ने गुरुवार की बैठक में 2 के फेस वैल्यू के साथ प्रति शेयर 0.55 के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

तिमाही के परिणामों पर एमडी एवं सीईओ वी.पी. नंदकुमार ने कहा, "हमने कुल कारोबार के साथ-साथ लाभप्रदता के संदर्भ में भी काफी प्रगति की है, जिसका श्रेय हमारे सभी वर्टिकल द्वारा हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन को जाता है। निश्चित तौर पर हम भविष्य में इसी गति को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ेंगे।" (आईएएनएस)

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]