businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा, फोर्ड का होगा 27.5 करोड़ डॉलर का संयुक्त उपक्रम

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mahindra ford to form jv deal valued at 275 mn dollar 406725मुंबई| प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर 27.5 करोड़ डॉलर की संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाएंगी, जो अमेरिकी ऑटो विनिर्माता के उत्पादों को भारत में विकसित करेगी और उसका विपणन व वितरण करेगी। संयुक्त उपक्रम में महिंद्र एंड महिंद्र की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्सेदारी फोर्ड की होगी।

इसके अलावा, यह संयुक्त उपक्रम कंपनी फोर्ड और महिंद्रा के ब्रांड के वाहनों को दुनिया के उभरते बाजार में ले जाएगी और उसका विपणन व वितरण करेगी।

इस सौदे के तहत फोर्ड के भारतीय कारोबार को संयुक्त उपक्रम में हस्तांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी की चेन्नई और साणंद में असेंबली प्लांट हैं।

हालांकि फोर्ड साणंद में इंजन प्लांट का परिचालन और ग्लोबल बिजनेस सर्विस युनिट, फोर्ड क्रेडिट और फोर्ड स्मार्ट मॉबिलिटी अपने पास रखेगी। (आईएएनएस)

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]