businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एम-टेक मोबाइल ने लांच किया फ्लिप फोन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 m tech flip phone launched in india 337087नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी एम-टेक ने भारत में अपना पहला फ्लिप फोन लांच किया है। इस नए फोन का नाम जी फ्लिप है और इसमें खास टी-9 कीपैड और अंदर में मिरर ग्लास है। इसकी कीमत 1049 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जी फ्लिप फोन में 1.8 इंच (4.5 सेमी) डिस्प्ले के साथ मिरर ग्लास है, जिसमें एक डिजिटल कैमरा इसके रियर पैनल यानी बैक साइड पर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एफएम रेडियो, ऑडियो और वीडियो प्लेयर सपोर्ट के लिए एमपी3, एमपी4 की सुविधा दी गई है।

लांच के अवसर पर एम-टेक इंफॉर्मेटिक्स के डायरेक्टर गौतम कुमार जैन ने कहा, फ्लिप फोन लांच करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। फ्लिप फोन्स भारत में खासकर युवतियों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह फैशन एसेसरीज की तरह स्टाइलिश डिजाइन और मिरर ग्लास के साथ है। इसमें पावरफुल बैटरी बैकअप, फंक्शैनेलिटी और अफॉर्डेबिलिटी की भी सुविधा मिलती है।’’

इस नए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1000 एमएच की बैटरी है जिससे 7 घंटे तक बिना चार्ज किए बात की जा सकती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल रिकॉर्डिंग, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग और टॉर्च की सुविधा दी गई है। यह फोन गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक जैसे आकर्षक कलर में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]


[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]


[@ जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो]