businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, बिगड़ेगा गृहणियों का बजट

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lpg cylinder price hiked 381082नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं जिससे आम गृहणियों के घर का बजट बिगड़ जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब छह रुपये महंगा हो गया है, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भी थोड़ी वृद्धि की गई है।

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली और चेन्नई में 28 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है।

नई दर एक मई से लागू है। सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 496.14 रुपये, कोलकाता में 499.29 रुपये, मुंबई में 493.86 रुपये और चेन्नई में 484.02 रुपये हो गया है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव छह रुपये की वृद्धि के साथ दिल्ली में 712.50 रुपये, कोलकाता में 738.50 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 728 रुपये हो गया है।

(आईएएनएस)

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]