businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन कीमतें गिरने से खुदरा महंगाई घटकर 2.19 फीसदी रही

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lower fuel prices ease india december retail inflation to 219 percent 363304नई दिल्ली। ईंधन की कीमतों में गिरावट से देश की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 2.33 फीसदी थी। हालांकि खाने-पीने के सामान की कीमतों में पिछले महीने की तुलना में तेजी दर्ज की गई है, लेकिन यह नकारात्मक जोन में बनी हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि साल-दर-साल आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में पिछले महीने तेज गिरावट आई, क्योंकि साल 2017 के दिसंबर में सीपीआई की दर 5.21 फीसदी थी।

उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) दिसंबर में (-)2.51 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह (-)2.61 फीसदी पर थी।
(आईएएनएस)

[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]


[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]


[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]