businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर कारोबारी रुझान के बीच शेयर बाजार में मामूली तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 little growth on share market 378106मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में नरम कारोबारी रुझान के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त दर्ज की गई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सत्र के मुकाबले महज 21.66 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी भी 12.40 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

निवेशकों को जहां शुक्रवार को जारी होने वाली उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई दर और प्रमुख कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजों का इंतजार है, वहीं बाजार की नजर गुरुवार को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान पर भी टिकी रही।

बंबई स्टॉक एक्सेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ 38,621.58 पर खुला और 21.66 अंकों या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 38,607.01 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,649.98 रहा, जबकि सूचकांक 38,460.25 तक के निचले स्तर तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,5596.70 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 11,592.55 पर खुला और 11,606.70 तक उछला, जबकि दिनभर का निचला स्तर 11,550.55 रहा।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी रही, जबकि स्मालकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 13.40 की बढ़त के साथ 15,382.26 पर और स्मालकैप सूचकांक 2.26 अंकों की गिरावट के साथ 14,966.50 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 सेक्टरों में तेजी रही जबकि सात सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर में ऊर्जा (1.11 फीसदी), टेलीकॉम  (1.06 फीसदी), तेल व गैस  (0.94 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स  (0.86 फीसदी) और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स  (0.52 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में मेटल (1.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), टेक (0.80 फीसदी), रियल्टी (0.45 फीसदी) और बेसिक मैटेरियल्स (0.34 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]