businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाइकी, बिगो लाइव, टिकटॉक ने सरकार के फैसले का समर्थन किया

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 likee bigo live suspend services tiktok says no legal action 444776नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म लाइकी ने गुरुवार को कहा कि उसने एप्पल स्टोर और गूगल प्ले से अस्थायी रूप से एप को हटा दिया है और भारत में अपनी सेवा को निलंबित कर दिया है। भारत सरकार ने लाइकी, बिगो लाइव और टिकटॉक सहित 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम भारत सरकार के आदेश का सम्मान करते हैं और हमने गूगल प्ले और एप्पल स्टोर से लाइकी को अस्थायी रूप से हटा दिया है और भारत में सेवा को निलंबित कर दिया है।"

लाइकी ने कहा, "हमारे लिए स्थानीय कानूनों के साथ-साथ यूजर्स की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा प्राथमिक है।"

इसी कंपनी के एक अन्य उत्पाद बिगो लाइव ने भी कहा कि वे सरकार के आदेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर से एप को हटा दिया है।

इस बीच, चीन स्थित बाइटडांस के एक अन्य शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने कहा कि वे सरकार के निर्देशों का समर्थन कर रहे हैं, और उन्होंने कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जैसा कि मीडिया के एक हिस्से में बताया गया है। (आईएएनएस)

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]