businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

LIC हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lic housing finance profit rises 12 percent 348809मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मुनाफे में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा बढक़र 573.16 करोड़ रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 513.88 करोड़ रुपये था।

कंपनी के मुताबिक, ‘‘एनएसबी (नेशनल हाउसिंग बैंक) मानदंडों के मुताबिक, कंपनी का सकल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) 30 सितंबर तक कुल कर्जों का 1.20 फीसदी रहा।’’

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 4,202.60 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,759.24 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘30 सितंबर को खत्म तिमाही में कंपनी ने कुल 14,272 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 10,975 करोड़ रुपये था। इस प्रकार कर्ज देने में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।’’ (आईएएनएस)

[@ बालों की मसाज के लिए बेस्ट है कैस्टर ऑयल]


[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]