businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सॉफ्टबैंक के एआई वेंचर फंड में निवेश करेगी एलजी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg to invest 17 mn dollar in softbank venture ai fund 415411सियोल। एलजी ग्रुप ने मंगलवार को कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्ट-अप्स पर केंद्रित सॉफ्टबैंक के वेंचर फंड में 1.7 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। एलजी ने कहा कि उसके ग्रुप की चार सहयोगी कंपनियां एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक, एलजी केम इंक, एलजी यूप्लस कॉर्प और एलजी सीएनएस मिलकर सॉफ्टबैंक वेंचर्स के शुरुआती चरण में 1.7 करोड़ डॉलर निवेश करेंगी।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि जापानी तकनीकी दिग्गज कंपनी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में किया जाने वाले निवेश दक्षिण कोरियाई समूह की व्यापक योजना का हिस्सा है।

एलजी ने सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए अपने सहयोगियों के बीच तालमेल बनाने के लिए क्लाउड-आधारित एआई प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया, जो कि वैश्विक आईटी दिग्गजों जैसे अमेजन और गूगल के साथ सहयोग का विस्तार करने के लिए है।

एलजी साइंस पार्क के प्रमुख अहन सेउंग क्वोन ने कहा, "हम आर एंड डी के माध्यम से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और अधिक ग्राहक मूल्य प्राप्त करने के लिए एआई तकनीक में निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे।"
(आईएएनएस)

[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]