businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलजी ने टीसीएल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg filed a lawsuit against tcl 413098सियोल। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने रविवार को कहा कि उसने जर्मनी में चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी टीसीएल के खिलाफ अपने सेल फोन से संबंधित तकनीकों की सुरक्षा के लिए पेटेंट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है। एलजी ने कहा कि उसने टीसीएल के खिलाफ जर्मनी की दो जिला अदालतों में शिकायत की है। कंपनी ने दावा किया कि चीनी कंपनी ने उसके कुछ फीचर फोन और स्मार्टफोन से संबंधित तकनीकों का उल्लंघन किया। इसमें लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) तकनीक भी शामिल है।

समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, टीसीएल ने एलजी के लाइसेंस से जुड़ी मध्यस्तता को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया।

स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के अनुसार, टीसीएल ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर 1.5 करोड़ सेलफोन्स बेचे थे।(आईएएनएस)

[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]