businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलजी डिस्प्ले बढ़ते घाटे के कारण कारोबार का करेगी पुर्नगठन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg display to streamline lcd biz amid mounting losses 404258सियोल। एलजी डिस्प्ले को. ने मंगलवार को कहा कि वह अपने लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) कारोबार के बढ़ते घाटे को रोकने के लिए लागत में कटौती के प्रयासों के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेगी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. की डिस्प्ले निर्माण इकाई ने कहा कि वह विनिर्माण कर्मचारियों से जल्द सेवानिवृत्ति को स्वीकार करेगी, जिन्होंने पांच साल से अधिक काम किया है, जबकि कार्यालय कर्मचारियों से बाद में आवेदन लिए जाएंगे।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया कि एलजी डिस्प्ले ने कहा कि सेवानिवृत्ति कार्यक्रम उनकी लागत कटौती के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि एलसीजी कारोबार को लाभकारी बनाया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "बिगड़ते कारोबारी माहौल, एलसीडी की कीमतों में गिरावट और चीनी निर्माताओं के कारण वैश्विक प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के कारण एलजी डिस्प्ले आपातकालीन प्रबंधन मोड में है।"

इसके एक दिन पहले ही एलजी डिस्प्ले ने एलजी केम लि. के अध्यक्ष जियोंग हो-यंग को अपना मुख्य सीईओ नियुक्त किया, जो जेओंग हो-यंग की जगह लेंगे।

पैनल निर्माता मुनाफा बढ़ाने के लिए ओएलईडी पैनल्स में निवेश बढ़ाएगी। कंपनी ने हाल ही में चीन में अपनी नई एलईडी फैक्ट्री का निर्माण पूरा किया है।
(आईएएनएस)

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]