businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने भारत में उतारा Z2 प्लस स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo z2 plus launched in india 89669नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज लेनोवो ने गुरुवार को भारतीय बाजार में जेड2 प्लस स्मार्टफोन उतारा जो ‘यू हेल्थ’ फीचर के साथ आता है। यह एप प्रयोक्ता के शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखता है और कितनी कैलोरी जली इसकी जानकारी देता है।

यह डिवायस दो विकल्पों के साथ मिलेगी। पहली 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ये डिवायस अमेजन पर 25 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

जेड2 प्लस में 5 इंच फुल डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। इसमें यू टच 2.0 फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है, जिसे 7 अलग-अलग तरह के कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। यह प्रीमीयम क्रोनो केस एक्सेसरी के साथ आता है। इस फोन के साथ मैट ब्लैक स्टील्थ केस भी मुफ्त दिया जाएगा, जिसकी अलग से कीमत 699 रुपये है।
(आईएएनएस)