businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने दफ्तर में डिस्प्ले के लिए 'थिंकस्मार्ट व्यू' की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lenovo thinksmart view brings smart displays to the office 422745बीजिंग। लेनोवो ने अपने एक नए उत्पाद 'थिंकस्मार्ट व्यू' की घोषणा की है, जो माइक्रोसॉफ्ट ऑडियो एवं वीडियो कॉल करने के लिए एक बेहतरीन व्यक्तिगत व्यावसायिक संचार उपकरण है। टेकक्रंच ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल होम एआई पर केंद्रित होने के बजाए, इसका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट टीम द्वारा संचालित है।

इस उपकरण के इस महीने की शुरुआत में 349 या 449 डॉलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके साथ खुले दफ्तर के लिए एक जोड़ी ब्लूटूथ हेडफोन भी मिलेगा।

नए स्मार्ट डिस्प्ले में एक एकीकृत कैमरा माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आठ इंच की टचस्क्रीन भी होगा।

डिस्प्ले में पांच मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑडियो के लिए एक डुअल माइक्रोफोन ऐरे 1.75-इंच का 10 वॉट फुल-रेंज स्पीकर भी उपलब्ध होगा।

यह डिवाइस क्वालकॉम एपीक्यू8053 सिस्टम-ऑन-चिप (एसओएस) द्वारा संचालित है।

इसमें हेडसेट के साथ पैयरिंग करने के लिए ब्लूटूथ की भी सुविधा है। इसके साथ ही इसमें दो जीबी मेमोरी और आठ जीबी ईएमएमसी स्टोरेज मिलेगा और इसका वजन 2.2 पाउंड होगा। (आईएएनएस)

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]