businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो मोटो ने मोटो जी5, मोटो जी5 प्लस लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo moto launches new devices moto g5 moto g5 plus 178335बार्सिलोना। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो मोटो ने यहां चल रहे दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल व्यापार मेले (एमडब्ल्यूसी) में अपने नए मोबाइल डिवाइस मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को उतारा।

मोटो जी5 में 2,800 एमएएच की बैटरी लगी है जो 24 घंटों तक चलती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि इसमें रैपिड चार्जिंग की सुविधा है जिससे यूजर हमेशा कनेक्टेड रह सकते हैं।

मोटो जी 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। मोटो जी 5 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ऑटोफोकस सॉफ्टवेयर के साथ है। इसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली 5 इंच की स्क्रीन है।

वहीं, मोटो जी5 प्लस में 3,000 एमएएच की बैटरी है जो 24 घंटों तक चलती है। इसके साथ टर्बो पॉवर चार्जर है जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर फोन को 6 घंटों तक की बैटरी बैकअप मुहैया कराता है।

इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन है। इसका पिछला कैमरा दोहरे ऑटोफोकस पिक्सल वाला है, जिसका रेजोल्यूशन 12 मेगापिक्सल है। इसका अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है तथा इसमें स्नैपड्रैगन 525 प्रोसेसर लगी है।

(आईएएनएस)

[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]


[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]


[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]