businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने एसएमईज, स्टार्टअप्स के लिए वी सीरीज लैपटॉप उतारा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo launches v series laptop for smes startups in india 312407नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने एक नया वी-सीरीज लैपटॉप ‘वी330’ लांच किया है, जिसे छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमईज) और स्टार्टअप्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है तथा इसकी कीमत 48,000 रुपये रखी गई है।

‘वी330’ लैपटॉप में उद्यमों को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें अल्ट्राबे ड्राइव (इसमें ऑप्टिकल ड्राइव जोड़ सकते हैं या अतिरिक्त बैटरी जोड़ सकते हैं), एक क्विक चार्ज बैटरी, स्पिल-रेसिसटेंट बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी-सी टाइप और यूएसबी 3.0 पोट्र्स शामिल हैं।

लेनोवो इंडिया के निदेशक (एसएमबी) अशीष सिक्का ने एक बयान में कहा, ‘‘वी सीरीज की लांचिंग के साथ हम व्यापारिक पेशेवरों और उद्यमियों की अगली लहर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जिन्हें प्रदर्शन या सुरक्षा से समझौता किए बिना किफायती कंप्यूटिंग की आवश्यकता होती है।’’

‘वी330’ के साथ थिंकशटर दिया गया है, जो एक वेबकैमरा कवर के साथ टच-टाइप का फिंगरप्रिंट रीडर है।

इसका स्क्रीन 14 इंच का है जो एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ है तथा इसका रेजोल्यूशन 1920 गुणा 1080 है। साथ ही इसमें 720 पिक्सल का वेबकैमरा शटर के साथ है।
(आईएएनएस)

[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]