businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने नए ‘लीजन’ गेमिंग लैपटॉप्स लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo launches new legion gaming laptops 340455नई दिल्ली। गेमिंग बाजार को ध्यान में रखते हुए लेनोवो इंडिया ने अपने ‘लीजन’ पोर्टफोलियो में नए गेमिंग लैपटॉप्स, टावर्स और मॉनिटर्स लांच किए हैं।

नए गेमिंग पोर्टफोलियो में लीजन ‘वाई530’ लैपटॉप (कीमत 85,585 रुपये प्लस जीएसटी), ‘टी530’ टॉवर (कीमत 86,299 रुपये प्लस जीएसटी), ‘वाई730’ लैपटॉप (कीमत 96,025 रुपये प्लस जीएसटी), ‘सी730’ क्यूब (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी), ‘टी730’ टॉवर (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी) और ‘वाई25एफ-10’ गेमिंग मॉनिटर (कीमत 17,100 रुपये प्लस जीएसटी) शामिल हैं।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और इंडिया पीसीएसडी कंज्यूमर लीडर शैलेंन्द्र कात्याल ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया प्रशांत क्षेत्र में गेमिंग समुदाय तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि स्टीरियोटाइप से अलग हटकर हम उन्हें वह मुहैया कराए जो आज के गेमर्स वास्तव में चाहते हैं, जो कि प्रमाणिकता और पोर्टेटिबिलिटी है। आज के तेज भागदौड़ वाले माहौल में डिवाइसों को ऐसा बनाने की जरूरत है, जो ग्राहकों के साथ आसानी से वहां जा सकें जहां उनका जुनून उन्हें ले जाता है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]


[@ जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो]


[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]