businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो, इंटेल ने एसएमबी लैपटॉप के लिए पेटीएम मॉल से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo intel partner paytm mall for smb laptop range 331010बेंगलुरू। साल 2020 तक एक करोड़ से ज्यादा छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हुए वैश्विक पीसी और स्मार्ट डिवाइस ब्रांड लेनेवो और वैश्विक चिप दिग्गज इंटेल ने बुधवार को पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

इस भागीदारी के तहत पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. के स्वामित्व वाली पेटीएम मॉल अपने प्लेटफार्म पर एक विशिष्ट लेनोवो ब्रांड स्टोर की मेजबानी करेगी, ताकि लैपटॉप की एसएमबी रेंज को लोग तुरंत खोज सकें और खरीद सकें।

लेनोवो इंडिया के प्रमुख (एमएमबी) अशीष सिक्का ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि एसएमबी में जबरदस्त नवाचार है, लेकिन परिचालन दक्षता हासिल करने के लिए बात जब सही आईटी अवसंरचना को अपनाने की आती है, तो उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस भागीदारी के साथ, हम अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की नई शृंखला के साथ सशक्त बनाने की उम्मीद रखते हैं।’’

लेनोवो के अनुसार, ब्रांड स्टोर ग्राहकों को तत्काल खरीदारी करने और कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।

इंटेल इंडिया के निदेशक (खुदरा कारोबार) राहुल मल्होत्रा ने कहा, ‘‘यह पहल इंटेल इंडिया द्वारा बढ़ते व्यवसाय के साथ जुडऩे तथा प्रौद्योगिकी की प्रासंगिकता, और खासतौर से पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) की प्रासंगिकता स्थापित करने के प्रयासों के तहत की गई है।’’

इस प्लेटफार्म पर ब्याज मुक्त ईएमआई पर लैपटॉप खरीदने का विकल्प भी होगा।
(आईएएनएस)

[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]