businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थॉमस कुक को बचाने की अंतिम कोशिश नाकाम, कंपनी बंद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 last attempt to save thomas cook failed company closed 405255लंदन। ब्रिटेन की दिग्गज यात्रा कंपनी थॉमस कुक का कारोबार बंद हो गया है। 178 साल पुरानी हॉलीडे कंपनी को बचाने के मकसद से की जा रही अंतिम बातचीत विफल हो गई। बीबीसी की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि टूर ऑपरेटर ने 'तत्काल प्रभाव से कारोबार बंद कर दिया है।'

सीएए ने रविवार रात एक बयान में कहा, "थॉमस कुक की उड़ान व हॉलीडे सहित सभी बुकिंग अब रद्द कर दी गई है।"

बयान में कहा गया है, "हम जानते हैं कि एक कंपनी जिसका लंबा इतिहास रहा है, उसका कारोबार बंद करना उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के लिए काफी परेशान करने वाला है और हम मानते हैं कि इस खबर से हर कोई प्रभावित होगा।"

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हॉलीडे ब्रांडो में से एक इस कारोबार की स्थापना 1841 में लीसेस्टरशायर में थॉमस कुक द्वारा की गई थी।

थॉमस कुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फंकहॉजर ने रविवार रात कहा कि कंपनी का पतन बेहद अफसोस का विषय है।

कंपनी के दिवालियापन पर बात करते हुए फंकहॉजर ने कंपनी के लाखों उपभोक्ताओं व हजारों कर्मचारियों से माफी मांगी।

टूर ऑपरेटर की विफलता से दुनिया भर की 22,000 नौकरियां खतरे में हैं, जिसमें 9,000 नौकरियां ब्रिटेन में हैं।

उन्होंने पर्यटकों से बड़ी संख्या में लोगों को घर लाने के लिए कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाने का आग्रह किया। (आईएएनएस)

[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]