businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 larsen and toubro q1 consolidated net profit up 36 percent 329192मुंबई। औद्योगिक समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने 30 जून को खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रौद्योगिकी, इंजीनीयरिंग, कंस्ट्रक्शन, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं की दिग्गज कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा बढक़र 1,215 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 893 करोड़ रुपये थी।

बहुराष्ट्रीय कंपनी ने कहा कि उसका राजस्व चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 फीसदी बढक़र 28,283 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘30 जून को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने कुल 36,142 करोड़ रुपये के नए आडर्स हासिल किए, जोकि 37 फीसदी की वृद्धि दर है। इसमें घरेलू ऑर्डर में तेजी का प्रमुख योगदान रहा।’’

कंपनी ने बताया, ‘‘सबसे अधिक ऑर्डर अवसंरचना, हाइड्रोकार्बन और हेवी इंजीनीयरिंग कारोबार को हासिल हुआ है।’’

बयान के मुताबिक 30 जून 2018 तक कंपनी के पास कुल 2,71,732 करोड़ रुपये के आडर्स थे।

(आईएएनएस)

[@ एक मस्जिद ऎसी जहां पुरूषों का जाना है वर्जित ]


[@ प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स]


[@ मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे]