businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि, 1 साल की उंचाई पर कच्चा तेल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 large increase in the price of petrol diesel crude oil at the height of 1 year 468138नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में तीन दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल का भाव दिल्ली में पहली बार 87 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है जोकि 24 जनवरी 2020 के बाद का सबसे उंचा स्तर है।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 87.30 रुपये, 88.63 रुपये, 93.83 रुपये और 89.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 77.48 रुपये, 81.06 रुपये, 84.36 रुपये और 82.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 58.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

उर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी के साथ तेल की मांग बढने की उम्मीदों से दाम में तेजी बनी हुई है जिसे तेल के उत्पादन में कटौती से सपोर्ट मिल रहा है। (आईएएनएस)

[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]