businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉर्सन एंड टुब्रो के शुद्ध लाभ में 6.5 प्रतिशत गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt logs 65 percent fall in q4 net profit at rs 3197 cr 442444मुंबई। लॉर्सन एंड टुब्रो ने वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 6.47 प्रतिशत गिरावट की शुक्रवार को जानकारी दी, जो 3,197 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधिक के दौरान कंपनी ने कुल 3,418.24 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल आय वर्ष दर वर्ष आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 44,245.28 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में संचालन जारी रखते हुए 1,45,452 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया और वर्ष दर वर्ष आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वर्ष के दौरान अंतर्राष्ट्रीय राजस्व 48,467 करोड़ रुपये रहा, जो कुल राजस्व का 33 प्रतिशत बैठता है। (आईएएनएस)

[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]