businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एल एंड टी की शाखा ने स्वीडिश फर्म से आईटी सेवाओं का सौदा किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt branch deals it services with swedish firm 431306बेंगलुरू। बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर) निर्माण कंपनी एल एंड टी की आईटी शाखा ने सोमवार को कहा कि उसने स्वीडिश फर्म डोमेटिक से एक बहुवर्षीय इंजीनियरिंग सेवा अनुबंध हासिल किया है, जो दुनिया भर में मोबाइल समाधान प्रदान करती है। तकनीकी शहर बेंगलुरू स्थित एल एंड टी टेक्नॉलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (एलटीटीएस) ने यहां एक बयान में कहा, "हमने डोमेटिक के वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों को विकसित व डिजाइन करने के लिए चेन्नई में एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर की स्थापना की है।"

भारतीय सॉफ्टवेयर विक्रेता ने डोमेटिक को उसके उत्पाद को उन्नत करने में मदद करने के साथ ही उत्पादों के परीक्षण और सत्यापन के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया।

इस अवसर पर डोमेटिक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एंटोन लुंडक्विस्ट ने कहा, "हमारी विकास योजना में नए उत्पाद और बाजार क्षेत्र शामिल हैं। हम वर्तमान एवं नई आपूर्ति आधार के साथ करीबी सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम बाजार में तेजी से बदलाव, नई उम्मीदों के साथ नई पीढ़ी, कनेक्टिड उत्पादों और सेवाओं, विद्युत एवं ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और टिकाऊ उत्पादों की मांग देख रहे हैं।"

नई मांगों को पूरा करने के लिए डोमेटिक अपनी इंजीनियरिंग सेवाओं व विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।

वहीं एलटीटीएस की वैश्विक प्रमुख सीमा घनेकर का कहना है कि इंजीनियरिंग में डिजिटल तकनीक बढ़ रही हैं। (आईएएनएस)

[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]