businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केटीएम ने 200 ड्यूक एबीएस को किया लांच

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ktm launches 200 duke abs 353116नई दिल्ली। यूरोप की अग्रणी बाइक कंपनी केटीएम ने 200 ड्यूक एबीएस को भारतीय बाजार में शुक्रवार को लांच कर दिया, जिसकी कीमत 1,60,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 200 ड्यूक अपने वर्ग में अग्रणी 25 पीएस पावर और ट्रेलिस फ्रेम, एल्यूमिनियम स्विंगआर्म और उल्टे सस्पेंशन जैसे बेहतरीन गुणवत्ता वाले रेसिंग उपकरणों के साथ अपने रेसिंग के स्वभाव का प्रदर्शन करती है। बॉश द्वारा पेश किया गया नए एबीएस 200 ड्यूक को और अधिक नियंत्रण के साथ रुकने की शक्ति प्रदान करता है।
 
केटीएम 200 ड्यूक एबीएस के बारे में बजाज ऑटो लि. के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने कहा, ‘‘एबीएस के लगाए जाने के बाद अब हमारे ग्राहकों के पास अब केटीएम 200 ड्यूक में एबीएस और एबीएस-रहित संस्करणों में से चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा।’’

कंपनी ने कहा कि केटीएम 200 ड्यूक एबीएस पूरे भारत के 450 विशेष केटीएम शोरूम्स में नारंगी, सफेद, और काले, तीन रंगों में उपलब्ध होगी। केटीएम 200 ड्यूक की बिना एबीएस वाली बाइक 1,51,757 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध रहेगी।
(आईएएनएस)

[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]


[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]


[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]