businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 kotak mahindra bank standalone q1 net profit up 12 percent 328029मुंबई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में 12 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा बढक़र 1,025 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 913 करोड़ रुपये था।

बैंक ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय 15 फीसदी बढक़र 2,583 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,246 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी के ब्याज मार्जिन में 4.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’

बैंक ने बताया कि 30 जून को समाप्त तिमाही में जीएनपीए (सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां या फंसे हुए कर्जे) 2.17 फीसदी रहा, जबकि एनएनपीए (निवल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) 0.86 फीसदी रहा।

बयान में कहा गया, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में स्लीपेज घटकर 321 करोड़ रुपये (निवल उधार का 0.18 फीसदी) रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 594 करोड़ रुपये था।’’

कंपनी के बयान के मुताबिक, बैंक द्वारा प्रबंधित कुल परिसंपत्तियों का मूल्य 30 जून 2018 को समाप्त हुई तिमाही में 31 फीसदी बढक़र 1,99,193 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,52,209 करोड़ रुपये था।

(आईएएनएस)

[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]


[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]


[@ नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...]