businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जानिए, पेट्रोल और डीजल पर कितना लगता है टैक्स

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 know how much tax is charged on petrol and diesel 444638नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर था और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा था। जबकि दोनों का बेस प्राइस क्रमश: 24.92 रुपये लीटर और 27.03 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली में 24.92 रुपये बेस प्राइस वाला पेट्रोल कैसे 80.43 रुपये लीटर और 27.03 रुपये बेस प्राइस वाला डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है, इसे जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइस बिल्डअप यानी कीमतों के घटकों पर नजर डालते हैं जो कि एक जुलाई से लागू हैं।

पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.64 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है।

इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.33 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.54 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.83 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 80.53 रुपये लीटर हो जाता है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर में 51.54 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है। इसी प्रकार डीजल के दाम 80.53 रुपये लीटर में 50.66 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है।  (आईएएनएस)

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]