businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खादी ग्रामोद्योग को एयर इंडिया से ठेका मिला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 khadi khadi gram udyog get contract from air india 321654नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को लगातार तीसरी बार एयर इंडिया से अपने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सुविधा किटों की आपूर्ति करने के लिए आठ करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। इस सुविधा किट में खादी के हर्बल सौंदर्य देखभाल उत्पाद शामिल हैं। इन उत्पादों में खादी हैंड सैनिटाइजर, नमी प्रदायक लोशन, हस्तनिर्मित साबुन, लिप बाम, खादी के रोज फेस वाश और आवश्यक तेल सम्मिलित हैं।

केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने एक बयान में कहा कि स्वदेशी फैब्रिक के उपयोग को बढ़ावा देने और केवीआईसी से इसकी प्राप्ति बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में प्राकृतिक एवं पर्यावरण अनुकूल खादी उत्पादों के इस्तेमाल के लिए अपना ठेका दोबारा देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने 1.85 लाख सुविधा किटों के लिए केवीआईसी को ठेका दिया है। केवीआईसी के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह नवीनतम ठेका ग्रामीण कारीगरों को सूक्ष्म उद्यमों के जरिए सतत रूप से रोजगार देने में काफी मददगार साबित होगा।

बयान के अनुसार, सितम्बर, 2016 में एयर इंडिया ने 5.75 लाख खादी साबुनों की आपूर्ति के लिए केवीआईसी को ठेका दिया था। इससे पहले जून, 2016 में एयर इंडिया ने 1.85 लाख सुविधा किटों की आपूर्ति के लिए केवीआईसी को आठ करोड़ रुपये का ठेका दिया था। दिसंबर 2015 में एयर इंडिया ने 25,000 सुविधा किटों की आपूर्ति के लिए केवीआईसी को 1.21 करोड़ रुपये का ठेका बतौर परीक्षण दिया था।

अध्यक्ष ने बताया कि केवीआईसी ने समयसीमा का पालन करने के साथ-साथ अपने खादी उत्पादों की गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं किया है। यही कारण है कि अब सभी पक्षों की ओर से ठेका बार-बार मिलने लगे हैं।
(आईएएनएस)

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स]


[@ महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप]