businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कल्याण ज्वेलर्स 125 करोड़ के निवेश से शोरूम खोलेगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kalyan jewelers will open a showroom with an investment of 125 crores 341539नई दिल्ली। कल्याण ज्वेलर्स नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में खुलने जा रहे उत्तर भारत के सबसे बड़े शोरूम में 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसमें पांच लाख से भी अधिक डिजाइन होंगे। शोरूम 28 सितम्बर को खुलेगा।

कंपनी ने के बयान में कहा कि साउथ एक्सटेंशन-1 में कल्याण ज्वेलर्स का यह फ्लैगशिप शोरूम दोमंजिला है, जहां पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। इस शोरूम में ग्राहकों को आभूषण की खरीदारी का अनोखा अनुभव प्राप्त होगा। इस शोरूम में व्यापक आधुनिक एवं परंपरागत डिजाइन उपलब्ध होंगे।

इस फ्लैगशिप शोरूम में ब्राइडल ज्वेलरी लाइन मुहुरत, तेजस्वी-पोल्की ज्वेलरी, मुद्रा-हाथ से तैयार किए गए प्राचीन आभूषण, निमाह-टेंपल ज्वेलरी, ग्लो-डांसिंग डायमंड्स, जिया-हीरे के गहने जैसे सॉलिटेयर, अनोखी-अनगढ़ हीरे, अपूर्वा-विशेष अवसरों पर पहने जाने वाले सॉलिटेयर, अंतरा-वेडिंग डायमंड्स, हेरा (हीरा)-डेली वियर डायमंड्स और रंग- बहुमूल्य रत्नाभूषण ग्राहकों को रोमांचित करेंगे।

कल्याण ज्वेलर्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक टी. एस. कल्याणारमन ने कहा, ‘‘एनसीआर क्षेत्र में हमारे आठ शोरूम हैं और इस नए फ्लैगशिप शोरूम में किया गया भारी निवेश हमारी मौजूदगी बढ़ाने के प्रति हमारी वचनबद्धता को दोहराता है। हमारे फ्लैगशिप शोरूम में ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य की पेशकश की जाती है और उन्हें सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले विश्वस्तरीय डिजाइन्स उपलब्ध कराए जाते हैं।’’

वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में, कल्याण ज्वेलर्स ने इंदौर, कानपुर, रांची, गुवाहाटी, नागपुर और बेंगलुरू में 10 शोरूम्स खोले हैं। दिल्ली में इस फ्लैगशिप शोरूम को खोला जाना इस वित्त वर्ष के दौरान 1000 करोड़ रुपये के खर्च से 20 से अधिक शोरूम खोलने की इनकी विस्तार योजना का हिस्सा है। वर्तमान शोरूम का विस्तार अपनी आंतरिक जमा राशि के जरिए किया जा रहा है, जिसके लिए किसी भी बैंक से उधार नहीं लिया गया है या पूंजी मिश्रण नहीं किया गया है।

भारत और मध्य-पूर्व में कल्याण ज्वेलर्स के 132 शोरूम हैं। यह ब्रांड ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]