businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश की औद्योगिक उत्पादन दर गिरकर 2.1 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 july industrial output growth slows to 21 percent yoy 401770नई दिल्ली । देश के आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन दर साल-दर-साल आधार पर जुलाई में गिरकर 2.1 फीसदी हो गई है, जो कि एक साल पहले इसी महीने में 7.3 फीसदी थी। हालांकि जून की तुलना में इसमें तेजी आई है, क्योंकि जून में यह महज 0.7 फीसदी रही थी। इन आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल है, जिसका औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भार 40.27 फीसदी है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 19-20 के अप्रैल-जुलाई अवधि में इस क्षेत्र की संचयी विकास दर 3 फीसदी रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5.9 फीसदी थी।

सेक्टर के हिसाब से रिफाइनरी जिसका मुख्य सूचकांक में सबसे ज्यादा 28.03 फीसदी भार है, उसमें जुलाई में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि बिजली उत्पादन जिसका भार दूसरा सबसे अधिक 19.85 फीसदी है, उसमें 4.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट स्टील उत्पादन, जिसका भार 17.91 फीसदी है। इसमें अगस्त में 6.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

कच्चे तेल का खनन जिसका भार 8.98 फीसदी है, इसमें समीक्षाधीन माह में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आईसीआरए की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, "सीमेंट और स्टील के उत्पादन में अच्छी वृद्धि के बावजूद कोर सेक्टर के आंकड़े मिलेजुले रहे, जिसमें चार क्षेत्रों - कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई।"(आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]