businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेएसडब्ल्यू स्टील की डोल्वी परियोजना 2019 में पूरा होने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jsw steel likely to complete expansion at dolvi by 2019 end 327816नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील के महाराष्ट्र स्थित डोल्वी संयंत्र की विस्तार परियोजना 2019 के आखिर तक पूरी हो सकती है। इस संयंत्र के क्षमता विस्तार पर 15,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके बाद इसकी सालाना उत्पादन क्षमता एक करोड़ टन हो जाएगी।

कंपनी के प्रेसिडेंट (संचालन) पार्थ सेनगुप्ता ने यहां बंगाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित धातु संगोष्ठी से इतर बताया, ‘‘डोल्वी परियोजना का विस्तार किया जा रहा है। वहां 50 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता का एक और संयंत्र लगाया जा रहा है।  काम चल रहा है और उम्मीद है कि 2019 के आखिर तक यह पूरा हो जाएगा।’’

जेएसडब्ल्यू ने डोल्बी संयंत्र 2010 में कर्ज में डूबी कंपनी इस्पात स्टील से अधिग्रहण किया था।
(आईएएनएस)

[@ अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]


[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]