businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘50 शीर्ष नवोन्मेषी कंपनियों’ की सूची में जियोसावन इकलौती भारतीय कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jiosaavn only indian company to make it to 50 most innovative companies list 370418नई दिल्ली। भारत की वैश्विक ऑडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा कंपनी जियोसावन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने 2019 की ‘50 शीर्ष नवोन्मेषी कंपनियों’ में भारत में पहला और दुनिया में 28वां स्थान हासिल किया है।’

जियोसावन इकलौती भारतीय कंपनी है, जिसने इस सूची में जगह बनाई है, जिसका प्रकाशन अमेरिका की बिजनेस प्रकाशन फास्ट कंपनी करती है।

फास्ट कंपनी ने अपनी सूची में लिखा, ‘‘इस म्यूजिक स्ट्रीङ्क्षमग कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2018 में हुई थी, जब स्ट्रीमिंग स्टार्टअप सावन का दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियोम्यूजिक सर्विसेज में विलय हो गया था। यह कंपनी 15 क्षेत्रीय भाषाओं में 3.8 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स के लिए 4 करोड़ से अधिक गाने की पेशकश करती है।’’

भारतीय सूची में जिन अन्य कंपनियों ने जगह प्राप्त की है, उसमें बजट होटल मार्केटप्लेस ओयो, बायोडिग्रेडेबल सैनिटेरी पैड निर्माता साथी और राइड मुहैया करानेवाली कंपनी ओला शामिल है।

फास्ट कंपनी ने एक आवेदन प्रक्रिया से प्राप्त नामांकन में से चयन करते हुए कहा, ‘‘हमारी 2019 की रैंकिंग उद्योग और संस्कृति दोनों पर गहरा प्रभाव डालती है।’’
(आईएएनएस)

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]