businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो के ग्राहक बढ़े, वोडा के घटे, एयरटेल में स्थिरता : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio leading bharti stable voda losing clsa report 380056नई दिल्ली। रिलायंस जियो के ग्राहकों की तादाद में इस साल फरवरी में 80 लाख का इजाफा हुआ, जबकि वोडाफोन-आईडिया के ग्राहकों में 60 लाख की कमी आई। हालांकि ग्राहकों के मामले में एयरटे की बाजार हिस्सेदारी में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

ये आंकड़े ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की रपट में दर्शाए गए हैं। रपट के अनुसार, इस साल ग्राहकों के मामले में जियो अग्रणी कंपनी रहेगी।

सीएलएसए की ‘इंडिया टेलीकॉम’ रपट में कहा गया है कि फरवरी में भारत में मोबाइल के ग्राहकों की संख्या पिछले महीने के मुकाबले 20 लाख बढक़र 118.4 करोड़ हो गया, जिसमें रिलायंस जियो के ग्राहकों में 80 लाख का इजाफा हुआ, जबकि भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या पूर्ववत रही, लेकिन वोडा-आईडिया के ग्राहकों में 60 लाख की कमी दर्ज की गई।

सीएलएसए की रपट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले जियो के सक्रिय ग्राहकों की बाजार हिस्सेदारी नौ प्रतिशत अंक (पीपीटी) बढक़र 24 फीसदी हो गई, जबकि भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32 फीसदी पर कायम रही। वहीं, वोडाफोन आईडिया की बाजार हिस्सेदारी पांच प्रतिशत अंक घटकर 37 फीसदी रह गई।

रपट के अनुसार, 3जी और 4जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ बढक़र 53.2 करोड़ हो गई।
(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]