businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने की वॉयस और वीडियो वाईफाई कॉलिंग की शुरुआत

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio launches voice and video wifi calling 423411नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने देशभर में वाईफाई सेवा के जरिए वॉयस एवं वीडियो कॉलिंग शुरू करने का एलान किया है। इससे किसी भी वाईफाई पर भारत में कहीं भी वॉइस और वीडियो कॉलिंग होगी और यह 150 से ज्यादा हैंडसेट मॉडल पर काम करेगा। इस सेवा में बिना किसी अतिरिक्त लागत के वाईफाई के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, "अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और अनुभव प्रदान करने के लिए जियो ने आज देशभर में वाईफाई सेवा के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल की सेवा शुरू करने का एलान किया है। जियो पिछले कुछ महीनों से इसका परीक्षण कर रही है ताकि हर ग्राहक को बेहतर अनुभव मिल सके।"

कंपनी ने कहा कि जियो वाईफाई कॉलिंग के लिए ग्राहक वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉयस व वीडियो कॉल वोल्टे और वाईफाई के बीच बिना किसी रुकावट के स्विच ओवर हो जाएगा और बेहतर वॉयस व वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलेगा।
 (आईएएनएस)

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]