businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए इंटनेट उपभोक्ताओं के लिए जियो ने लांच किया ‘डिजिटल उड़ान’

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio launches digital udaan initiative for new internet users 391552मुंबई। रिलायंस जियो ने बुधवार को देश में पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की।

फेसबुक के सहयोग से ‘डिजिटल उड़ान’ पहल के हिस्से के रूप में जियो अपने उपभोक्ताओं के साथ हर शनिवार को जुडऩे के साथ ही उन्हें जियो फोन के फीचर्स, विभिन्न एप्लीकेशन के साथ फेसबुक के उपयोग सहित इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जानने में मदद करेगा।

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के 13 राज्यों के 200 स्थानों पर होगी। यह कार्यक्रम समावेशी सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के लिए है। जियो ने इसे देश के  प्रत्येक शहर व गांव में लेकर जाने की परिकल्पना की है, जिससे देश में 100 फीसदी डिजिटल सारक्षता प्राप्त हो सके।

डिजिटल उड़ान पहल के तहत 10 क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो-विजुअल प्रशिक्षण होगा।

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा, ‘‘फेसबुक इस मिशन में सहयोगी है और नए इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करते हुए और उनके लिए तंत्र बनाने के लिए जियो के साथ साझेदारी करके हम खुश हैं।’’

इस पहल का देश के सात हजार स्थानों तक पहुंचने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]