businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े, उसके बाद बीएसएनएल : ट्राई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio added most subscribers in nov 2018 followed by bsnl trai 364541नई दिल्ली। नए ग्राहकों को जोडऩे की होड़ में रिलायंस जियो नवंबर 2018 में सबसे आगे रही है और कंपनी ने कुल 88.01 लाख नए ग्राहकों को देश भर में जोड़ा। यह किसी भी अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता से अधिक है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार की शाम को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि रिलायंस जियो का ग्राहक आधार 30 नवंबर 2018 तक बढक़र 27.16 करोड़ हो गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के अंत तक देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 117.18 करोड़ थी, जिसमें 17.39 लाख ग्राहक इसी माह जोड़े गए।

ट्राई ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल नवंबर में वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीजीएमए और एलटीई) की कुल संख्या बढक़र 117.76 करोड़ हो गई, जबकि इसके एक महीने पहले यह संख्या 117 करोड़ थी। इस प्रकार से इसमें 0.15 फीसदी की मासिक तेजी दर्ज की गई।’’

बयान में बताया गया, ‘‘30 नवंबर 2018 तक निजी सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी 89.99 फीसदी थी, जबकि सरकारी कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 10.01 फीसदी थी।’’

सरकारी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने नवंबर में 3.78 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढक़र 11.38 करोड़ हो गई।

वहीं, एयरटेल ने समीक्षाधीन माह में कुल 1.02 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढक़र 34.18 करोड़ हो गई।

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 65.26 लाख ग्राहक खो दिए और कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटकर 42.11 करोड़ हो गई।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]