businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस रेलवे की आपूर्ति 2020 तक दोगुनी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless will double supply to railway in 2020 338014नई दिल्ली। स्टेनलेस स्टील की रेलवे में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जिंदल स्टेनलेस स्टील अपनी उत्पादन क्षमता का विकास कर रही है और अगले वित्त वर्ष तक कंपनी रेलवे को अपनी आपूर्ति बढ़ाकर दोगुना करेगी।

यह जानकारी यहां जिंदल स्टेनलेस स्टील के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

कंपनी के बिक्री विभाग के प्रमुख विजय शर्मा ने कहा कि देश में स्टेनलेस स्टील की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस स्टील वर्तमान में रेलवे के कोच कारखानों को 3,5000 टन स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करती है, जिसे अगले वित्त विर्ष 2019-20 में बढ़ाकर दोगुना कर देगी।

शर्मा यहां शुक्रवार को रेलवे वैगन मैन्युफैक्चरर्स मीट में बताया कि जिंदल स्टेनलेस स्टील की अनुसंधान व विकास टीम रेलवे के रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडड्र्स ऑर्गेनाइजेशन यानी आरडीएसओ के साथ मिलकर दो नए मॉडल के कोच बनाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम बीओबीआरएन और बीओएसटी मॉडल के दो कोच बनाने की दिशा में आरडीएसओ के साथ मिलकर काम कर रही है। ये दोनों मॉडल के कोच मौजूदा कोच से हल्के होंगे और ये टूट-फूट या घिसाई रोधी भी हैं।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में दो लाख से ज्यादा कोच हैं और रेलवे अगले पांच साल में एक लाख कोच और बनाएगी जिसके लिए रेलवे की स्टेनलेस स्टील की मांग में इजाफा होगा क्योंकि एक कोच के लिए करीब आठ से दस टन स्टेनलेस स्टील की जरूरत होती है, जो कोच के मॉडल पर निर्भर करती है।

शर्मा ने कहा कि स्टेनलेस स्टील में जंग नहीं लगता है और इसकी आयु भी काफी ज्यादा है। यही कारण है कि कोच में इसके उपयोग को प्रमुखता दी जा रही है।
(आईएएनएस)

[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]