businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस लि. को 52 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless ltd profits of rs 52 crores 367692नई दिल्ली। जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 52 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। समीक्षाधीन अवधि में आय दो फीसदी बढक़र 3,135 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 3,081 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निकल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इन्वेंट्री के लिहाज से नुकसान हुआ। कुछ एंड यूजर्स ने भी कम कीमतों की उम्मीद में अपना खरीद का फैसला टाल दिया। वहीं, प्रक्रिया उद्योग और औद्योगिक पाइप एवं ट्यूब खंडों में कारोबार वृद्धि ने रेलवे, ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता उत्पाद जैसे क्षेत्रों से मांग में आई अस्थायी गिरावट को काफी हद तक दूर किया। तिमाही के दौरान विशिष्ट लाभ 75 करोड़ रुपये (मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा) रहा।

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘निकल की कीमतों में गिरावट और मांग कम होने के बावजूद हम इस तिमाही में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने में कामयाब रहे। इसका श्रेय हमारी विविध उत्पाद श्रृंखला को जाता है। जाजपुर में हमारा प्लांट पूर्वी भारत से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है, जिसमें किचन उद्योग से लेकर ट्रेन 18 जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाएं शामिल हैं। आगामी तिमाहियों में वृद्धि की सम्भावना बेहतर नजर आती है क्योंकि रेलवे, वाहन, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद (कंज्यूमर ड्यूरेबल) और वाइट गुड क्षेत्रों से भारी मात्रा में आर्डर मिला है।’’

साल-दर-साल के स्तर पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 2,989 करोड़ रुपये थी।

(आईएएनएस)

[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]