businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस को कारोबार में 15-20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless looks at 15 20 percent revenue growth in 2018 19 338025कोलकाता। जिंदल स्टेनलेस स्टील ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे उसके कारोबार में चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 15-20 फीसदी की वृद्धि होगी।

जिंदल स्टेलेस स्टील के वाइस प्रेसिडेंट और बिक्री व वितरण प्रमुख विजय शर्मा ने यहां कहा, ‘‘कमोडिटी बाजार की दशाएं स्थिर रहने से हमें चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 15-20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का राजस्व करीब 20,000 करोड़ रुपये रहा।’’

उन्होंने कहा कि परिमाण (वोल्यूम) में चालू वित्त वर्ष के दौरान पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12-13 फीसदी वृद्धि होने की उम्मीद है। जिंदल स्टेनलेस स्टील ने वित्त वर्ष 2017-18 में 14 लाख टन स्टेनलेस स्टील की बिक्री की थी।
(आईएएनएस)

[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]