businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) का मुनाफा 7 फीसदी बढक़र 79 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless hisar profits up 7 percent to rs 79 crores 329485नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) (जेएसएचएल) का मुनाफा 7 फीसदी बढक़र 79 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 73 करोड़ रुपये था। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जेएसएचएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके उत्पादन में 3 फीसदी की वृद्धि हुई जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के 1,65,115 एमटी से बढक़र 1,70,422 एमटी हो गई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कंपनी के राजस्व में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2,133 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,218 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी ने अपनी एबिट्डा (कर, वेतन समेत अन्य देनदारियां चुकाने से पहले का मुनाफा) को बरकरार रखा, जोकि 252 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 251 करोड़ रुपये थी।

जेएसएचएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘कुल मिलाकर जेएसएचल का प्रमुख वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन पहली तिमाही में स्थिर रहा। हालांकि इस दौरान निकेल और इलेक्ट्रोड की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई, लेकिन हम इससे अच्छा मार्जिन नहीं कमा सके, क्योंकि हमारा ध्यान विशेष उत्पादों पर था।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘वैश्विक वातावरण को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि अगली कुछ तिमाहियों में कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि स्टेनलेस स्टील बाजार के प्रति हमारा दृष्टिकोण मजबूत बना हुआ है। कंपनी विशिष्ट उत्पादों पर ध्यान देना जारी रखेगी, जो अच्छा मार्जिन बनाए रखने में मदद करेगा।’’

(आईएएनएस)

[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]


[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी ]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]