businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) का मुनाफा 59 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless hisar profits up 59 percent 366290नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लि. (जेएसएचएल) के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 134 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी ने 55 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जेएसएचएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 2233 करोड़ रुपये रही। वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 2,439 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 325 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 201 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर, जेएसएचएल के मुनाफे में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का राजस्व सपाट रहा, जोकि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 2,229 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि निकेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के कारण उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।

जेएसएचएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘हालांकि स्टेलनेस स्टील की कुल मांग अप्रभावित रही है, लेकिन कुछ खंडों में जैसे वाहन की मांग में मंदी के कारण इस क्षेत्र से मांग में गिरावट आई है। वहीं निकेल की कीमतों में गिरावट जारी है, जिससे तीसरी तिमाही में कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है।’’

(आईएएनएस)

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]