businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) का मुनाफा 33 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless hisar profits down 33 percent 349179नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) (जेएसएचएल) के मुनाफे में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 62 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 92 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिंदल स्टेनलेस ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके मुनाफे में क्रमिक (तिमाही-दर-तिमाही) आधार पर 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जिंदल स्टेनलेस के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2,229 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह 2,348 करोड़ रुपये थी।

वहीं, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) का राजस्व 2,133 करोड़ रुपये था।

 जेएसएचएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा,  ‘‘मूल्य वर्धन पर लगातार ध्यान देने के कारण ही हमने विशेष उत्पादों के खंड के उत्पादन में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इससे कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के असर को भी झेलने में मदद मिली। रेलवे, वाहन और अन्य क्षेत्रों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के अलावा हमारा ध्यान रूफिंग और सोलर पॉवर जेनरेशन उपकरणों में स्टेनलेस स्टील के उपयोग को बढ़ाने पर है।’’
(आईएएनएस)

[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]