businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक महीने में बकाए वेतन का भुगतान करेगा जेट एयरवेज

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways seeks months time clear rs 100 cr arrears employeesमुंबई। जेट एयरवेज ने अपने पायलटों के करीब 100 करोड रूपए के बकाए वेतन के भुगतान के लिए एक महीने का समय मांगा है। पायलटों में वेतन भुगतान में देरी को लेकर नाराजगी है। एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि विमानन कंपनी के मुख्यालय में प्रबंधन तथा पायलटों के प्रतिनिधियों के बीच चली करीब छह घंटे की बातचीत के दौरान प्रबंधन ने बकाया वेतन के भुगतान के लिये एक महीने का समय मांगा। बैठक में मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रामेर बाल तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। वहीं पायलटों का प्रतिनिधित्व नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने किया। एनएजी पायलट एवं प्रबंधन के बीच कडी के रूप में काम करता है। उल्लेखनीय है कि पायलटों ने एक सप्ताह पहले यह चेतावनी दी थी कि अगर प्रबंधन ने बकाए वेतन के भुगतान के लिए कोई ठोस योजना पेश नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे।