businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में सर्वाधिक तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaypee infratech ltdमुंबई| बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की 'ए' श्रेणी के शेयरों में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी रही, जबकि इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई के 'ए' श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (29.90 फीसदी), क्रॉम्प्टन ग्रीव्स लिमिटेड (22.46 फीसदी), फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (16.80 फीसदी), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (15.45 फीसदी) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (15.22 फीसदी)।

इसी श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (9.44 फीसदी), पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (8.23 फीसदी), मैक्लियोड रसेल (इंडिया) लिमिटेड (6.01 फीसदी), सोभा डेवलपर्स लिमिटेड (5.42 फीसदी) और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (5.06 फीसदी)।