businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाद्य पदार्थों की कीमतें घटने से फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 january iip february retail inflation dip 373539नई दिल्ली। खाद्य पदर्थों की कीमतें घटने से फरवरी 2019 में खुदरा महंगाई दर, पिछले वर्ष की समान अवधि के 4.44 फीसदी से घटकर 2.57 प्रतिशत हो गई।

समीक्षाधीन महीने में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) फरवरी 2018 के 3.26 प्रतिशत से घटकर 0.66 प्रतिशत हो गया।

हालांकि, अनुक्रमिक आधार पर फरवरी 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सीपीआई 2.57 प्रतिशत था, जबकि जनवरी 2019 में यह 1.97 प्रतिशत ही था।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार, सीएफपीआई में जनवरी में 2.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]