businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

20 दिसम्बर से शुरू होगा जयपुर ज्वेलरी शो 2019,क्या रहेगा खास, यहां पढ़ें

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaipur jewelery show 2019 to begin from december 20 418585जयपुर । देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वेलरी शो का आयोजन ‘इनस्पायर टू क्रीएट फैशन स्टेट्मेंट‘ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20 से 23 दिसंबर 2019 को होने जा रहा है।
जेजेएस चैयरमेन विमल चन्द सुराणा के अनुसार गत 15 वर्षो से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे जेईसीसी पर ‘जेजेएस‘ के चीफ गेस्ट, टाइटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक सी.के. वेंकटरमण होंगे। जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल व जीजेसी के चेयरमेन अनंत पद्मनाभन ‘गेस्ट ऑफ ऑनर‘ होंगे।


जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि वर्ष 2003 में रश्मिकांत दुर्लभजी द्वारा शहर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज में मात्र 67 स्टॉल्स के साथ जेजेएस की शुरूआत की गई थी। जेजेएस वर्ष 2019 में जेईसीसी में 800 से अधिक बूथ लगाए जाऐंगे। इनमें से 188 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी जबकि 535 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी। इसी प्रकार अलाईड मशीनरी, कास्ट्यूम ज्वैलरी एवं आर्टिफैक्टस की 62 बूथ्स होंगी।

जैन ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 72 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस का न केवल खूबसूरत बनायेगे...वरन् विजिटर्स को नयेपन का अहसास होगा। साथ ही इस वर्ष भी 3 बैस्ट बूथस् को ट्राफी भी दी जायेगी।

राजीव जैन के अनुसार भारत के सबसे बड़े क्यूरेटेड ज्वैलरी एवं स्टाइल डेस्टिनेशन के टीवी चैनल इंडोलोजी द्वारा ‘जेजेएस 2019‘ में लाइव टेलिकॉस्ट करेगा। जेजेएस में इस बार इंडोलोजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से भी बिक्री की जाएगी, जो इस शो की खास विशेषताओं में से एक है। चैनल के लाइव स्टूडियो के माध्यम से एग्जीबिटर्स देश भर में अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित कर बेच सकेंगे।

जेजेएस संयुक्त सचिव अजय काला के अनुसार जेजेएस में ऑल इंडिया जैम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के सदस्य विशेष रूप आमंत्रित किए गए हैं। जीजेसी देश में जवाहरात के खुदरा कारोबार से जुड़े जौहरियों का शीर्ष संगठन है। जीजेसी के 50 से अधिक सदस्य जेजेएस में प्रदर्शित बूथों पर अपने शोरूमस् के लिए जवाहरात खरीददारी करने शो में आमंत्रित किया जाते है।

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]