businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईवूमी ने 6499 रुपये में आई2 लाइट पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 ivoomi launches new smartphone in india 324997नई दिल्ली। आईवूमी ने बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आई2 लाइट लॉन्च किया। कई फीचर से लैस इस फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है, जो चार जुलाई से फ्लिपकार्ट पर विशेष रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 5.45 इंच की स्क्रीन के साथ आई2 लाइट स्मार्टफोन एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले देता है। फोन के पीछे वर्टिकल डुएल कैमरा है। आई2 लाइट में सॉफ्ट फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का डुएल रियर कैमरा लगा हुआ है और यह 5पी लार्गन लेंस के साथ सोनी सेंसर और 4पी सैमसंग लार्गन लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।

बयान के अनुसार, आई2 लाइट में 4000एमएएच की बैटरी है, जो फोन को ज्यादा देर तक चलने वाला फोन बनाती है। आई2 लाइट की एक और विशेषता लैपटॉप पर इसकी स्क्रीन मिरर का सपोर्ट करना है।

बयान के अनुसार, यह स्मार्टफोन 1.5 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर 6739 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रायड ओरियो 8.1 पर रन करता है। यह डुएल 4जी वोल्ट का सपोर्ट करता है। इसमें डिवाइस को अनलॉक करने के लिए सामने लगे कैमरे के जरिए चेहरा पहचानने वाला सॉफ्टवेयर है। दो जीबी रैम प्लस 16जीबी रोम से लैस यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक की मेमोरी की क्षमता रखता है।

यह स्मार्टफोन मर्करी ब्लैक, सैटर्न गोल्ड, मार्स रेड तथा नेपच्यून ब्लू में उपलब्ध है।

आईवूमी सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा, ‘‘आईवूमी का आई2 लाइट 7000 रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन वर्ग में एक बेंचमार्क स्थापित करता है। इस स्मार्टफोन को टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन एवं विकसित किया गया है।’’
 

[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ चुकंदर के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]


[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]