businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटेल ने लांच किया ‘स्मार्ट’ फीचर फोन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 itel launches smart feature phone in india 81759नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता आईटेल इंडिया ने गुरुवार को नया मोबाइल हैंडसेट 1,610 रुपये में लांच किया। इस हैंडसेट का नाम ‘आईटी5311’ है। यह एक स्मार्ट कीपैड युक्त फोन है जो महज 10 मिनट की चार्जिंग से दो घंटों का टॉक टाइम मुहैया कराता है। इसमें 1900 एमएएच की बैटरी लगी है।

यह स्मार्टफोन जीपीआरएस, ईडीजीई से लैस है और यह ड्यूअल सिम को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले का आकार 2.8 इंच है। इस फोन में कई सारे जावा गेम्स है, सोशल मीडिया फेसबुक और पॉम चैट है। साथ ही इसमें कॉल रिकार्डिंग की भी विशेष सुविधा दी गई है।

आईटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम लगातार नवाचार और आविष्कार में जुटे रहते हैं। ‘आईटी5311’ हमारे इन प्रयासों का नतीजा है।’’इस फोन में एक प्राइवेसी लॉक फीचर है जो डेटा को सुरक्षित रखती है।  आईटेल चीनी मोबाइल कंपनी ट्रांसन होलिंग्स की स्वामित्व वाली कंपनी है।