businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटीसी का मुनाफा 3.85 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 itc net profit rises 385 percent in q3 365031कोलकाता। एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी लि. ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 3.85 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 3,209.07 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,090.20 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी के राजस्व में मुख्य तौर पर एफएमसीसी, कृषि और पेपरबोड्र्स, पेपर व पैकेजिंग कारोबार का योगदान है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 15.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 11,340.15 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 9,852.74 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के सिगरेट कारोबार का राजस्व 5,073.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 4,629.19 करोड़ रुपये था।’’

सिगरेट दिग्गज ने कहा, ‘‘दंडात्मक और भेदभावपूर्ण कराधान और नियामक शासन घरेलू वैध सिगरेट उद्योग पर गंभीर दवाब बढ़ाती है, क्योंकि अवैध सिगरेट व्यापार बढ़ता है।’’

कंपनी ने मुताबिक, वैध सिगरेट उद्योग पिछले पांच वर्षों में कराधान में तेजी से वृद्धि और गहन विनियामक दबावों के कारण पहले से ही दवाब में हैं। उसके ऊपर से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) शासन में इस पर कर 13 फीसदी कर (किंग साइज फिल्टर खंड के सिगरेट पर 19 फीसदी कर) लगाने से कारोबार प्रभावित हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]