businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘आईएसईएम’ पर अब ऑनलाइन चीनी बेच सकेंगी घरेलू मिलें

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 isem to be able to sell online sugar domestic mills 296539नई दिल्ली। देश की चीनी मिलों और व्यापारियों के बीच चीनी की बिक्री व खरीद को सुगम बनाने के लिए इंडियन शुगर एक्सिम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएसईसी) ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक मंच इंडियन शुगर ई-मार्केट (आईएसईएम) लांच किया।

आईएसईसी के प्रबंध निदेशक व सीईओ अधीर झा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आईएसईएम से चीनी में हाजिर कारोबार आसान हो जाएगा और मिलों को चीनी बेचने में आसानी होगी। वहीं कारोबारियों के सामने अब ज्यादा विकल्प होंगे। आसानी से कीमतों की जानकारी मिल जाएगी। इससे भी ज्यादा कारोबार में पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि इस इलेक्ट्रॉनिक मंच से मिलों, और व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा, क्योंकि कारोबार में पारदर्शिता आने से किसानों को समय पर गन्ने की कीमतों का भुगतान निश्चित होगा।

झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘डिजिटल इंडिया’ की अवधारणाओं के अनुरूप चीनी बाजार को अत्याधुनिक तकनीक से जोडऩे की यह एक पहल है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में दिखेगा।

एक्सिम भारतीय सहकारी चीनी कारखाना लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) और इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा संयुक्त रूप से प्रोन्नत संगठन है। एक्सिम की इस पहल में एनईएमएल और वायदा बाजार एनसीडीईएक्स का भी सहयोग लिया गया है।

आईएसईएम के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत, इस्मा प्रेसिडेंट गौरव गोयल, इस्मा महानिदेशक अविनाश वर्मा, एनएफसीएसएफ के महानिदेशक प्रकाश नाइकनवरे समेत कई प्रमुख उद्योगपति व कारोबारी पहुंचे थे।

झा ने कहा, ‘‘ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा जहां एक ओर खरीदारों और विक्रताओं को उनकी जरूरत के मुताबिक फॉरवर्ड व रिवर्स विकल्पों की सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर चीनी के मूल्य का बेहतर रूप में पता लगाने और बिक्री के बाद की जाने वाली औपचारिकताओं को पूरी करने में आसानी होगी।’’

(आईएएनएस)

[@ पद्मावत ही नहीं, इन 12 फिल्मों पर भी हो चुका है खूब बवाल]


[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]


[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]