businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईरान ने ओपेक को तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर चेताया

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iran warns opec against raising oil output 327351तेहरान। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगनेह ने सोमवार को कहा कि यदि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने तेल उत्पादन के संदर्भ में नियमों का पालन नहीं किया तो इसका खामियाजा इसके सदस्य देशों को उठाना पड़ेगा।

जांगनेह ने ओपेक अध्यक्ष सुहेल मोहम्मद अल मंजरोउ को पत्र लिखकर कहा कि यह फैसला ओपेक  के 174वें सम्मेलन में फैसला किया गया था कि सदस्य निर्धारित मात्रा से अधिक तेल का उत्पादन नहीं करेंगे।

ओपेक की हालिया मासक रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2018 में कुछ सदस्य देशों का उत्पादन स्तर उन्हें आवंटित उत्पादन स्तर से बहुत अधिक था।

जांगनेह ने कहा, ‘‘यह समझौते का उल्लंघन है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब से अपना तेल निर्यात बढ़ाने को कहा था।
(आईएएनएस)

[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]